Happy Sawan Wishes in Hindi
Sawan shivratri 2024 date- 22/July/2022
एक पुष्प, एक बेलपत्र
बेसन की रोटी, नींबू का अचार,
"एक पुरुष, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार।
सावन की आपको शुभकामनाएं।"
"शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।
जय शंकर, हैप्पी सावन।"
"शिव की शक्ति, भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार दे,
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले"
"नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन मास 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं"
"भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं"
"भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो"
"शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया"
"शिव की शक्ति से
शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले
हैप्पी सावन"
"भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिंदगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको।
सावन की शुभकामनाएं"
"शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
सावन की शुभकामनाएं"
"मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का का त्यौहार"
"एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन 2022 माह की शुभकामनाएं"
"भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है"
"एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार"
"भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन की बधाई"
"है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ"
"शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आ"
"पकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया"
"ओम में ही आस्था, ओम में ही विश्वास,
ओम में ही शक्ति, ओम में ही सारा संसार,
ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत, बोलो- ओम नम: शिवाय"
"भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो"
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल,थल और अंबर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे"
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया"
जबतक हूं जिंदा, महादेव आपकी पूजा ही मेरी कहानी है"
तू शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा"
हम बहुत दूर रहते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं
उनकी भक्ति के नशे में चूर रहते हैं"