हिंदी हो तुम,
हिंदी से सीखो करना प्यार।
हिंदी दिवस पर शायरी
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी।
दिल हमारा एक है और एक हमारी जान हैं।
जबकि हर साँस मेरी, तेरी वजह से है माँ,
फिर तेरे नाम का दिन एक मुकर्रर क्यूँ हैं?
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।
द्वार बंद थे खिड़कियां कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियां कह गयी।
हिंदी दिवस की बधाई!
इसके बिना मेरा क्या जीवन हिंदी मेरी मां जैसी है।
जरूरी है हिंदी का संबल.
Shayari On Hindi Diwas In Hindi
वो कहीं नहीं पाते हैं सम्मान ।
खिलता है प्यारा वसंत
वैसे ही भाषाओं की मिश्री सी
बोलती है हिंदी भाषा
और ये जुबान लड़खड़ाती है,
ऐसे समय में बस अपनी
मातृभाषा ही काम आती है।
Hindi Diwas पर इन बेहतरीन
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी.
हमारी प्यारी हिंदी
तो हिन्दी को अपनाना होगा,
अंग्रेजी को “विषय-मात्र”,
और हिंदी को “अनिवार्य” बनाना होगा
लिपट जाता हूँ माँ से और मौसी मुस्कुराती है
मैं उर्दू में ग़ज़ल कहता हूँ हिन्दी मुस्कुराती है
– मुनव्वर राना
हिन्दी हर क्षेत्र में आगे है इसको अपनाकर नाम करें
हम देशभक्त कहलाएंगे जब हिन्दी में सब काम करें
– देवमणि पांडेय
हर कण में हैं हिन्दी बसी
मेरी मां की इसमें बोली बसी
मेरा मान है हिन्दी
मेरी शान है हिन्दी
वक्ताओं की ताकत है हिंदी भाषा,
लेखक का अभिमान है हिंदी भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर है बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा….
अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन,
पर निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन.
हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं/hindo divas par shubhakaamanaen
अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन,
पर निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन.
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी
हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,
हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं.
आज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान,
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार.
माँ भारती के भाल का शृंगार है हिंदी
हिंदोस्ताँ के बाग़ की बहार है हिंदी
तुलसी, कबीर, सूर औ’ रसखान के लिए
ब्रह्मा के कमंडल से बही धार है हिंदी
– डॉ. जगदीश व्योम
हिंदी से हिन्दुस्तान है
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए
अपना सब कुछ कुर्बान है
निज भाषा उन्नति अहै,
सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के,
मिटत न हिय को सूल।
हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं,
दिल हमारा एक हैं और एक हमारे जान हैं.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
मन के भावों को जो ब्यक्त करा दे
ऐसी साहित्यिक रसधार है ‘हिंदी’
छोटे बड़े अक्षरों का जो भेद मिटा दे
ऐसा समानता का अधिकार है ‘हिंदी’
– गौपुत्र श्याम नरेश दीक्षित
भारत के गांव की शान है हिंदी
हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी
मेरे हिन्द की जान हिंदी
हर दिन नया वाहन हिंदी
हम सब मिलकर दे सम्मान,
निज भाषा पर करें अभिमान,
हिन्दुस्तान के मस्तक की बिंदी,
जन जन की आत्मा बने हिंदी….
हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,
मात्र एक भाषा नही
हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ
हिंदी हमारी अस्मिता, हिंदी हमारा मान है,
हिंदी निराला, प्रेमचंद की लेखनी का गान है,
हिंदी में बच्चन, पंत, दिनकर का मधुर संगीत है,
हिंदी में तुलसी, सूर, मीरा जायसी की तान है,
– अंकित शुक्ला
बिंदी बिन नारी का श्रृंगार अधुरा
हिंदी बिन यह देश कैसे पूरा
ना करो हिंदी की चिंदी
हिंदी तो है देश की बिंदी
एकता की जान है,
हिंदी भारत की शान हैं.
जन-जन की भाषा है हिंदी,
भारत की आशा है हिंदी,
जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है,
वो मज़बूत धागा है हिंद,
– अभिषेक मिश्र
लगा रहे प्रेम हिन्दी में, पढूँ हिन्दी लिखूँ हिन्दी
चलन हिन्दी चलूँ, हिन्दी पहरना, ओढना खाना।
– राम प्रसाद बिस्मिल
हिंदी दिवस की शायरी
भारत की कहानी अब
हिंदी में ही है सुनानी
हिंदी दिवस की शायरी
भारत की कहानी अब
हिंदी में ही है सुनानी
हाथ में तुम्हारे देश की शान,
हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान।
हिंदी पूरे विश्व का हो गान,
हिंदी को बनाये भारत की शान.
हिंदी भाषा पर कोट्स/hindi bhaasha par quotes
नहीं किसी से भी कम हिंदी
बिटिया भारत मां की हिंदी
– कृष्णा कुमारी ‘कमसिन’
जन जन का यही है कहना अब
हिंदी का अपमान क्यों सहना
हिंदी दिवस पर शायरी 2023
जब तक ये धरती आसमा रहेगा
हिंदी तेरा नाम दिलों जान में रहेगा
जबकि हर साँस मेरी , तेरी वजह से है माँ,
फिर तेरे नाम का दिन एक मुकर्रर क्यूँ हैं?
इसीलिए कहते है भारत महान
बनी है हिंदी इस वतन की शान
एक दिन ऐसा भी आएगा
हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा,
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता
विद्वान भारतवासी कहलाएगा।
न जन की यही आशा है
हिंदी हमारी मातृभाषा हैं
तोड़े यह संकीर्णता के बंधन
हिंदी सारे वतन को एक धागे में जोड़
आप अपने बच्चों को हिंदी का महत्व समझाएं,
हिंदी दिवस की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
आप अपने बच्चों को हिंदी का महत्व समझाएं,
हिंदी दिवस की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।
भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।
हिंदी है मातृभाषा सभी इसे जरूर अपनाएँ,
अपने बच्चों को हिंदी पढ़ना जरूर सिखाएँ।
जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।
हिंदी दिवस पर हमने ये ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी…..
हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,
हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं
बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,
मिट जाएगा वजूद हमारा,
अगर हिंदी मिट जाएगी।
होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी.
हिंदी ही तो भारत की एकता और अखंडता की पहचान है,
हिंदी भाषा तो मेरे देश की शान और जान है.
हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,
सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर.
हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,
मात्र एक भाषा नही
हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ।
दिल से तुम करना मातृभाषा का सम्मान,
फिर दुनिया देगी तुमको असीम सम्मान।
हिंदी की ताकत को पहचानों
हिंदी ही भविष्य की आशा है,
जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है
वो मेरी हिंदी भाषा है.
हिन्दी बने राष्ट्रभाषा।
हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा,
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता
विद्वान भारतवासी कहलाएगा।
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।
ऐसे शब्द हिंदी भाषा में ही है.
जो समझ जाएँ,
उसका जीवन धन्य हो जाए.
क्योंकि ‘ह’ से ही जीवन
की समस्याओं का हल
मिलता है.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार।
गर्व से कहो है हमारी हिदी भाषा
हिन्दुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है
स्कूल की किताबों से यारों की टोलियों तक,
जिनसे जो कुछ भी मैंने पाया है
हिंदी भाषा ने इन सब में अपना किरदार निभाया है।
इसके बिना मेरा क्या जीवन हिंदी मेरी मां जैसी है।
बहनों को साथ लेकर चलती है ये हिन्दी
सुंदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है
ओजस्विनी है और अनूठी है ये हिन्दी
अंग्रेजी एक आफत है,
हिंदी मात्र भाषा नहीं
हिंदी हमारी विरासत है।
वो कहीं नहीं पाते हैं सम्मान ।
जिस दिन हिंदी की ताकत समझ जाओगे।
हिंदी भाषा पर विद्वानों के विचार
सबकी आशा एक हो,
मत भी सबका एक हो
भाषा भी सबकी एक हो।
लिपट जाता हूँ माँ से और मौसी मुस्कुराती है
मैं उर्दू में ग़ज़ल कहता हूँ हिन्दी मुस्कुराती है
– मुनव्वर राना
हिंदी में बसी है मेरी जिन्दगी,
उम्र भर करता रहूँगा इसकी बन्दिगी.
हिन्दी मेरा इमान है,
हिंदी मेरी पहचान है,
हिन्दी हूँ मैं वतन भी
मेरा प्यारा हिंदुस्तान है।
विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
जिसमें हमको सबसे प्यारी
हिंदी मातृभाषा हमारी है।
हिन्दी इस देश का गौरव है, हिन्दी भविष्य की आशा है
हिन्दी हर दिल की धड़कन है, हिन्दी जनता की भाषा है
– देवमणि पांडेय
हिन्दी हर क्षेत्र में आगे है इसको अपनाकर नाम करें
हम देशभक्त कहलाएंगे जब हिन्दी में सब काम करें
– देवमणि पांडेय
हिन्दुस्तान की शान है हिंदी,
हर हिन्दुस्तानी की पहचान है हिंदी,
एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी,
हर दिल का अरमान है हिंदी।
हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,
हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं.
हिंदी पर कोटेशन
यही हमारी राजभाषा कहलाती, सब भाषाओँ का मान बढाती
हम राष्ट्रगान हिन्दी में गाते, पूरे विश्व में तिरंगे की शान बढ़ाते।
– सावित्री नौटियाल काला
माँ भारती के भाल का शृंगार है हिंदी
हिंदोस्ताँ के बाग़ की बहार है हिंदी
तुलसी, कबीर, सूर औ’ रसखान के लिए
ब्रह्मा के कमंडल से बही धार है हिंदी
– डॉ. जगदीश व्योम
हिन्दी है भारत की भाषा
हिंदी दिवस पर आप
सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
मन के भावों को जो ब्यक्त करा दे
ऐसी साहित्यिक रसधार है ‘हिंदी’
छोटे बड़े अक्षरों का जो भेद मिटा दे
ऐसा समानता का अधिकार है ‘हिंदी’
– गौपुत्र श्याम नरेश दीक्षित
हिंदी हमारी अस्मिता, हिंदी हमारा मान है,
हिंदी निराला, प्रेमचंद की लेखनी का गान है,
हिंदी में बच्चन, पंत, दिनकर का मधुर संगीत है,
हिंदी में तुलसी, सूर, मीरा जायसी की तान है,
– अंकित शुक्ला
हिंदी तो जाने हर कोई,
जाने हिंदी की परिभाषा,
कुछ और नही आता हमको
मेरी हिन्दी मेरी भाषा।
हिन्दी मेरा इमान है,
हिंदी मेरी पहचान है,
हिन्दी हूँ मैं वतन भी
मेरा प्यारा हिंदुस्तान है।
जन-जन की भाषा है हिंदी,
भारत की आशा है हिंदी,
जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है,
वो मज़बूत धागा है हिंद,
– अभिषेक मिश्र
लगा रहे प्रेम हिन्दी में, पढूँ हिन्दी लिखूँ हिन्दी
चलन हिन्दी चलूँ, हिन्दी पहरना, ओढना खाना।
– राम प्रसाद बिस्मिल
हिंदी हर विदेशी सीखे,
हिन्दी हर कोई गाता,
हिंदी मेरी दुल्हन जैसी
हिन्दी से हर कोई भाता।
नहीं किसी से भी कम हिंदी
बिटिया भारत मां की हिंदी
– कृष्णा कुमारी ‘कमसिन
एकता ही है देश का बल,
जरूरी हिं हिंदी का संबल.
जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के
लिए अपना सब कुछ कुर्बान है।
हिंदी दिवस पर शायरी (Shayari On Hindi Diwas In Hindi)
हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के खास मौके पर Instagrambio.netलेकर आया है हिंदी दिवस पर शेरो शायरी (Shayari On Hindi Diwas)। हिंदी दिवस पर हिंदी प्रेमी अपने मित्रों और गुरुओं को हिंदी दिवस पर शायरी हिंदी में (Hindi Diwas Shayari In Hindi) भेजकर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। ऊपर हमने बेहतरीन Hindi Diwas Par Shayari के साथ मातृभाषा पर शायरी और Shayari For Hindi Language भी दे रखी है। आप Hindi Day Shayari से अपने चाहने वालों को Happy Hindi Diwas विश कर सकते हैं। Hindi Diwas Shayari और Hindi Bhasha Par Shayari ऊपर से पढ़ें।